इंदौर को स्वच्छता, कल्चर, नवाचार सहित अनेक थीम में मिले 6 अवार्ड

Indore got 6 awards in many themes including cleanliness, culture, innovation
इंदौर को स्वच्छता, कल्चर, नवाचार सहित अनेक थीम में मिले 6 अवार्ड
भोपाल इंदौर को स्वच्छता, कल्चर, नवाचार सहित अनेक थीम में मिले 6 अवार्ड

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने सूरत (गुजरात) में "इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्डस कांटेस्ट-2020" में विभिन्न थीम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्मार्ट सिटीज को अवार्ड वितरित किये। इंदौर को विभिन्न केटेगरी में 6 अवार्ड मिले। स्टेट अवार्ड में मध्यप्रदेश को दूसरा स्थान मिला है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अवार्ड प्राप्त करने वाली स्मार्ट सिटीज को बधाई दी है।

कल्चर थीम में इंदौर और चंडीगढ़ को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। इसी थीम पर डिजिटल म्यूजियम बनवाने पर ग्वालियर को तीसरा स्थान मिला है। इंदौर को हेरिटेज के बेहतर संरक्षण पर यह आवर्ड मिला है। साथ ही इंदौर को स्वच्छता थीम पर म्युनिसिपल बेस्ट मेनेजमेंट सिस्टम के लिए तिरूपति के साथ संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। इंदौर को इकोनामी थीम पर कार्बन क्रेडिट फाइनेंसिंग मेकेनिज्म के लिए, बिल्ट एनवायरमेंट थीम पर छप्पन दुकान के लिए, इनोवेशन अवार्ड में कार्बन क्रेडिट फाइनेंसिंग मेकेनिज्म और सिटी अवार्ड में इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से ओवरआल विनर का अवार्ड दिया गया।

अर्बन एनवायरमेंट थीम में संयुक्त रूप से भोपाल और चेन्नई विजेता घोषित हुए। भोपाल को क्लीन एनर्जी में उल्लेखनीय कार्य करने पर यह अवार्ड मिला है। सिटी अवार्ड में राउण्ड-एक में जबलपुर को तीसरा और राउण्ड-तीन में सागर को दूसरा स्थान मिला है।

 

 

Created On :   18 April 2022 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story