MP: रेल मंत्री इंदौर-ग्वालियर इंटरसिटी कोलारस में रुकवाएंगे

Indore-Gwalior Intercity Express stoppage also made in Kolaras
MP: रेल मंत्री इंदौर-ग्वालियर इंटरसिटी कोलारस में रुकवाएंगे
MP: रेल मंत्री इंदौर-ग्वालियर इंटरसिटी कोलारस में रुकवाएंगे

डिजिटल डेस्क,भोपाल। इंदौर से ग्वालियर और वहां से वापस इंदौर जाने वाली इंटरसिटी रेल एक्सप्रेस ट्रेन शिवपुरी जिले के कोलारस में भी रुकेगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिवपुरी के व्यापारियों ने मांग की थी और सीएम चौहान ने तत्काल विशेष संदेशवाहक केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के पास भेज दिया था और अब वहां से रेल मंत्री का मप्र सरकार के पास तुरन्त जवाब भी आ गया है। गौरतलब है कि इस समय कोलारस विधानसभा के उपचुनाव के चलते पूरे शिवपुरी जिले में चुनाव आयोग की आदर्श आचरण संहिता लागू है।

शिवपुरी जिले के व्यापारियों और इंदौर में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की ट्रेन का स्टॉपेज कोलारस करने की लम्बे समय से मांग है। कोलारस के अधिकांश व्यापारियों का व्यवसायिक व्यवहार इंदौर से ही है। इसके अलावा कोलारस के ज्यादातर बच्चे उच्च शिक्षा हेतु इंदौर में ही अध्ययनरत हैं। ट्रेन का स्टॉपेज कोलारस करने के लिए पिछले महीने जिला भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सीएम शिवराज सिंह चौहान से उनके कोलारस प्रवास के दौरान यह मांग रख थी। अभी यह ट्रेन शिवपुरी और बदरवास रुकती है जबकि बदरवास बड़ा छोटा तहसील मुख्यालय है और कोलारस बड़ा। 

सीएम शिवराज ने इस मांग पर भोपाल लौटकर तुरन्त कार्रवाई की तथा विशेष संदेशवाहक से यह मांग रेल मंत्री पीयूष गोयल के पास नई दिल्ली भिजवाई। इस मांग पर अब रेल मंत्री का जवाब आ गया है। इसमें वे कोलारस में ट्रेन का स्टॉपेज देने के लिए सहमत हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि कोलारस में इंदौर-ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन का स्टॉपेज देने का प्रस्ताव सीएम ने वहां की जनता की मांग पर रेल मंत्री को भेजा था। रेल मंत्री यह स्टापेज देने के लिए तैयार हैं, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने से स्टॉपेज का कोई आर्डर नहीं किया गया है।

शिवपुरी जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील रघुवंशी का कहना है कि शिवपुरी जिले के व्यपारियों ने इंदौर-ग्वालियर इंटरसिटी रेल एक्सप्रेस का कोलारस में स्टॉपेज की मांग की थी जिसे हमने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर और सीएम को पहुंचाया था।

 

Created On :   13 Feb 2018 1:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story