- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- डंपर की टक्कर से मासूम की मौत -दो...
डंपर की टक्कर से मासूम की मौत -दो घायल, हादसे का शिकार हुईं तीन बहनें
डिजिटल डेस्क कटनी । दोपहर बेलगाम डंपर वाहन ने साइकिल चला रहीं तीन मासूम बहनों को टक्कर मार दिया जिस दौरान 1 बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकेजे थानंातर्गत शाहपुर में हुए हादसे से सनसनी फैली हुई है। घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार शाहनगर निवासी बाला प्रसाद बर्मन की तीनों बच्चियां क्रमश: पायल(11), अवनी (13) और काजल (8) घर के समीप ही साइकिल चला रही थीं। इसी दौरान वहां से गुजर रहे डंपर वाहन क्रमांक एमपी 20-7400 ने जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में पायल वाहन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई जबकि अवनी और काजल गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना को अंजाम देेकर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़ में आक्रोश पनप गया और वाहन में जमकर तोडफ़ोड़ की। सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक एमपी प्रजापति, थाना प्रभारी अंकित मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाइस देकर शांत कराया। आनन-फानन में घायल मासूमों को अस्पताल भेजा गया और पंचनामा आदि की कार्रवाई उपरंात हादसे में मृत हुई बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। शवपरीक्षण आज होगा।
Created On :   28 Dec 2019 2:32 PM IST