- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- लेडीज बाथरूम में रखवाईं सरकारी...
लेडीज बाथरूम में रखवाईं सरकारी उपलब्धियों की किताबें
डिजिटल डेस्क, कटनी। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सुलभ काम्पलेक्स के लेडीज बाथरूम में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की किताबें स्टॉक होने की सूचना से प्रशासन हरकत में आ गया है। जनसंपर्क विभाग द्वारा नवाचारों का सम्मान और सीएम शिवराज सिंह के 11 वर्ष के जनकल्याण का पुस्तकों में ब्यौरा दिया गया है।
लेडीज बाथरूम मेें सरकारी योजनाओं के पोस्टर, किताबों का स्टॉक होने की सूचना पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पीएम और सीएम की योजनाओं से जुड़ी किताबें और पोस्टर किसकी लापरवाही के चलते बाथरूम मेें छिपाए गए हैं। फिलहाल प्रशासन इसकी जांच करा रहा है। जांच के बाद ही लापरवाह कर्मचारियों की पहचान उजागर हो पाएगी।
कहीं आईएसओ का चक्कर तो नहीं
जनसंपर्क संचनालय के आयुक्त अनुपम राजन पुस्तकों में बतौर प्रकाशक है। ऐसे में पुस्तकें सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार से जुड़ी हुई हैं। इतना ही नहीं, जनसंपर्क संचनालय के प्रकाशन शाखा द्वारा आम लोगों को जानकारी उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से यहां भेजी गई थी। चर्चा है कि आईएसओ की टीम को दफ्तरों के निरीक्षण के लिए आना था। इसी के चलते कलेक्ट्रेट के किसी सरकारी विभाग द्वारा किताबें और पोस्टर बाथरूम मेें छिपा दी गई थी। सोमवार को पत्रकारों की नजर पड़ने से बाथरूम में किताबें छिपाने की जानकारी सार्वजनिक हो गई है। हालांकि किस विभाग द्वारा बाथरूम में किताबें, पोस्टर छिपाए गए हैं। फिलहाल स्थिति प्रशासन द्वारा स्पष्ट नहीं की गई है।
ये कैसा नवाचार
जिले में अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीएम और सीएम की प्राथमिकता में शामिल नवाचारों का सम्मान योजना की पुस्तकों का, टॉयलेट मेें फेंककर सम्मान किया जा रहा है। इस मामले के तूल पकड़ते ही शाम ढलते ही योजनाओं से जुड़ी किताबों को प्रशासन की टीम ने बाथरूम से अलग कर दूसरे स्थान पर स्टॉक करा दिया है।
Created On :   28 Aug 2017 11:26 PM IST