आमजन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण की रिपोर्ट हर हफ्ते देने के निर्देश - जिला कलेक्टर

Instructions to give reports of disposal of problems related to common people every week - District Collector
आमजन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण की रिपोर्ट हर हफ्ते देने के निर्देश - जिला कलेक्टर
आमजन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण की रिपोर्ट हर हफ्ते देने के निर्देश - जिला कलेक्टर

डिजिटल डेस्क, जयपुर। आमजन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण की रिपोर्ट हर हफ्ते देने के निर्देश जिला कलेक्टर ने साप्ताहिक मीटिंग लेकर की विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा जयपुर, 20 जुलाई। जिला कलेक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने निर्देशित किया कि आमजन से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से लिया जा कर उन्हें त्वरित गति से निस्तारित किया जाना चाहिए। श्री नेहरा सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री नेहरा ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों से बारी-बारी से पिछली साप्ताहिक बैठक की प्रगति रिपोर्ट जानी तथा संबंधित विभाग से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। श्री नेहरा ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली जलापूर्ति टैंकर व्यवस्था, पानी के सैंपलिंग की व्यवस्था, साफ सफाई, सैनिटाइजेशन, उपभोक्ताओं से प्राप्त बिजली के बिलों संबंधी शिकायतों के निस्तारण, सिलिकोसिस मरीजों की स्क्रीनिंग एवं शिविर संबंधी व्यवस्थाओं, वृक्षारोपण, पशुओं की वैक्सीनेशन, खराब पड़ी विद्युत लाइनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खराब पड़ी विद्युत लाइनों को ठीक किया जाए इसके साथ ही बिजली के खुले तारों को भी ठीक किया जाए जिससे मानसून सीजन में कोई भी जनहानि ना हो। श्री नेहरा ने निर्देश दिए की कोविड-19 के मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाए तथा राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने डेडीकेटेड टीम का गठन कर प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों के उपचार के बारे में जानकारी की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेंडम सेंपलिंग में तेजी लाई जानी चाहिए तथा सुपर स्पे्रडर के भी सैंपल लिए जाने चाहिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (चतुर्थ) श्री अशोक कुमार ने कहा कि मानसून सीजन में सड़कों के गढ्ढ़ों को भरा जाना चाहिए। जिससे दुर्घटना ना हों साथ ही साप्ताहिक रूप से समस्याओं को निस्तारित कर विभागों द्वारा रिपोर्ट आगामी बैठक में दी जानी चाहिए जिससे आमजन से जुड़ी समस्याओं को शीघ्रता के साथ निस्तारित किया जा सके। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (तृतीय) श्री राजेंद्र सिंह कविया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (चतुर्थ) श्री अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिहं एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) श्री राजीव पांडे उपस्थित थे ---

Created On :   21 July 2020 1:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story