मप्र की नूपुर धमिजा को इंटरनेशनल पुलिस फोरम ने बनाया भारत का मुखिया

International Police Forum made Nupur Dhamija of MP the head of India
मप्र की नूपुर धमिजा को इंटरनेशनल पुलिस फोरम ने बनाया भारत का मुखिया
मप्र की नूपुर धमिजा को इंटरनेशनल पुलिस फोरम ने बनाया भारत का मुखिया

भास्कर हिंदी डिजिटल डेस्क, भोपाल। सिंगरौली की एडवोकेट डॉ नूपुर धमिजा को यूएन की पंजीकृत संस्था इंटरनेशनल पुलिस फोरम ने भारत का प्रतिनिधि बनाया है। इस फोरम के लिए नुपूर देश के तमाम ऐसे अपराधों की निगरानी, सुझाव, एडवोकेसी आदि पर भारत की तरफ से काम करेंगी। नूपुर सुप्रिम कोर्ट में वकालत करती है और वह नारी शक्ति एक नई पहल नामक एनजीओ की फाउंडर प्रेसीडेंट है।

उनका यह एनजीओ मप्र में बाल अपराध, महिला अपराध आदि के खिलाफ उन बच्चियों, महिलाओं के लिए काम करता है, जो बलात्कार, यौन शोषण आदि से पीडि़त हैं। एडवोकेट नूपुर को इस फोरम में पुलिस प्रतिनिधि के रुप में जगह मिली है। वह देश की एकमात्र महिला है, जिनका फोरम ने चयन किया है। उन्हें इस फोरम में कर्नल रैंक दी गई है, जो कमांड, कंट्रोल, एंड सिलेक्शन थ्रू कमिशन का काम करेंगी।

उनका यह पद पुलिस वॉलेंटियर्स के रुप में जाना जाएगा और वे वे इसमें कानूनी पहलूओं को लेकर देश का पक्ष फोरम के सामने रखेंगी। उन्हें यह दायित्व यूनाइटेड नेशंस के डिपार्टमेंट ऑफ ईकोनॉमिक्स एंड सोशल अफैयर्स के इंटरनेशनल पुलिस फोरम ने दिया है। 

Created On :   30 Jun 2021 12:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story