- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- चैनल मार्केटिंग के नाम पर निवेशकों...
चैनल मार्केटिंग के नाम पर निवेशकों से ठगी, 1 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सौंसर। चैनल मार्केटिंग में गोल्ड के नाम से निवेश में लाखों रुपए फंसाकर ठगी के आरोपियों में से एक ज्योति शर्मा की बैतूल में गिरफ्तारी के बाद सौंसर पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की है।
यू मिराकल ज्वेल्स लिमिटेड कंपनी जयपुर के नाम पर 9 यूनिट के लिए करीब 23 हजार और 49 यूनिट के लिए 1.20 लाख रुपए निवेशक से जमा कराती थी। इसके बदले उन्हें जमा राशि का 10 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था। शुरुआत में कुछ निवेशकों को लाभ का लालच देकर सौंसर क्षेत्र में 215 निवेशकों को कंपनी से जोड़ा गया था। 2011 में कंपनी बंद होने पर निवेशक रुपए वापसी के लिए कंपनी के चक्कर काटते रहे। रुपया नहीं मिला तब 2016 में कंपनी के खिलाफ सौंसर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस एक वर्ष से आरोपियों की तलाश में थी।
आरोपियों में से एक ज्योति शर्मा को बैतूल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सौंसर पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पुलिस से मिली जानकार के अनुसार कंपनी का पूरे देश में कारोबार चल रहा था। ठगी के मामले में आरोपी ज्योति शर्मा का पति शिवराज कंपनी का संचालक है और वर्तमान में भोपाल जेल में बंद है।
Created On :   9 July 2017 9:19 PM IST