विडंबना: उबले हुए बेर के साथ रोटी खा रहा पूरा परिवार, मचा हड़कंप

Irony: the whole family is eating bread with boiled plum, stirring up
विडंबना: उबले हुए बेर के साथ रोटी खा रहा पूरा परिवार, मचा हड़कंप
विडंबना: उबले हुए बेर के साथ रोटी खा रहा पूरा परिवार, मचा हड़कंप


डिजिटल डेस्क बाकल/ कटनी। शासन ने गरीबों को तीन माह का खाद्यान्न पहले ही वितरित कर दिया है और अप्रैल-मई का खाद्यान्न भी वितरित किया जा रहा है। एक माह से कामकाज बंद होने से मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या भले ही नहीं है लेकिन सब्जी, दाल और अन्य घरेलू आवश्यकताओं के लिए आय भी लॉक हो गई है।  ऐसी स्थिति में मजदूर वर्ग के लोग सूखी या चटनी रोटी खाने विवश हो रहे हैं। गुरुवार को बहोरीबंद तहसील के ग्राम बाघराज खुर्द में एक आदिवासी परिवार के सदस्यों द्वारा उबले  बेर के साथ रोटी खाने का मामला सामने आते ही प्रशासन एक्शन में आया और आदिवासी एवं मजदूरों के लिए आटा, आलू-प्याज, दाल, मसाला के पैकेट भेजे। हालांकि यह भी जानकारी सामने आई कि बाघराज खुर्द में समाजसेवियों द्वारा अनाज, सब्जी के पैकेट वितरित किए गए थे फिर भी ऐसी स्थिति कैसे निर्मित हुई कि बेर के साथ रोटी खा रहे हैं।
आटा, सब्जी लेकर पहुंची तहसीलदार-
बाघराज खुर्द में आदिवासी परिवार के बेर के साथ रोटी खाने की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होते ही बहोरीबंद एसडीएम रोहित सिसोनिया के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुश्री निधि तिवारी, पटवारी भरतेश सिंह, राजेश सोनी, मदन मोहन राय, अनिल लखेरा एवं राजस्व टीम के साथ बाघराजखुर्द पहुंची और दस परिवारों को पांच किलो चावल, ढाई किलो आटा, आलू-प्याज, मसाला, दो किलो दाल के पैकेट वितरित किए।
इनका कहना है-
सोशल मीडिया में बेर के साथ रोटी खाने की जानकारी मिलने पर बहोरीबंद एसडीएम के निर्देश पर बाघराज खुर्द जाकर दस परिवारों को आटा, चावल, दाल, सब्जी एवं मसाला के पैकेट वितरित किए। हालांकि वहां ऐसी स्थितियां नहीं थीं कि लोग बेर खाकर गुजारा करें।   
निधि तिवारी, नायब तहसीलदार बाकल

Created On :   23 April 2020 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story