23 अगस्त को जबलपुर स्टेशन 8 घंटे रहेगा बंद, न कोई ट्रेन आएगी, न जाएगी

Jabalpur railway station closed eight hour in 23 august
 23 अगस्त को जबलपुर स्टेशन 8 घंटे रहेगा बंद, न कोई ट्रेन आएगी, न जाएगी
 23 अगस्त को जबलपुर स्टेशन 8 घंटे रहेगा बंद, न कोई ट्रेन आएगी, न जाएगी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलाकिंग के काम समय से पूरा करने के लिए 23 अगस्त को जबलपुर स्टेशन को 10 घंटे के लिए बंद किया जा रहा है। इस दौरान स्टेशन पर न कोई ट्रेन आएगी, न जाएगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मेगा ब्लॉक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा जिसके कारण जबलपुर स्टेशन के सभी 6 प्लेटफॉर्मो पर ट्रेफिक ब्लॉक रखा जाएगा। यह निर्णय बुधवार को  मंडल रेल प्रशासन की बैठक में लया गया। बताया जा रहा है कि नॉन इंटरलाकिंग के फाइनल स्टेज पर पहुंचने के कारण रेल प्रशासन द्वारा 23 अगस्त को जबलपुर स्टेशन पर सिग्नलिंग का काम पूरा किया जाएगा।

यात्रियों की सुविधा के लिए कई गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित

10 घंटे के लिए मेगा ब्लॉक के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है। जिसमें 23 अगस्त को जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेन नं. 12167 कुर्ला- मंडुआडीह, ट्रेन नं. 15119 रामेश्वरम-मंडुआडीह, ट्रेन नं. 12149 कुर्ला-दानापुर एक्सप्रेस इटारसी से भोपाल,बीना,सागर,दमोह-कटनी मार्ग से होकर सतना की दिशा में चलेगी। इसी तरह ट्रेन नं. 12150 दानापुर-पूना, ट्रेन नं. 11062 दरभंगा-कुर्ला पवन एक्सप्रेस तथा ट्रेन नं. 12168 मंडुआडीह- कुर्ला सुपरफास्ट ट्रेन भी कटनी तक आकर दमोह,सागर,बीना,भोपाल,इटारसी मार्ग से गतव्य की ओर रवाना होंगी। देरी से रवाना होंगी महाकोशल, गोंडवाना, चित्रकूट, दयोदय एक्सप्रेस मेगा ब्लाक की वजह से रेल प्रशासन ने देरी से ही सही लेकिन कुछ गाडिय़ों को चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में 23 अगस्त को ट्रेन नं. 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकोशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6.10 बजे से 1.30 घंटे, ट्रेन नं. 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 3 बजे से 3 घंटे की देरी के साथ शाम 6 बजे रवाना होगी। इसी तरह दयोदय एक्सप्रेस और चित्रकूट एक्सप्रेस भी आधा-आधा घंटे की देरी से रवाना होंगी।

कुछ ट्रेनें विलम्ब से चलेंगी 

कुछ ट्रेनों को विलंब से चलाकर जबलपुर स्टेशन लाया जाएगा नॉन इंटरलाकिंग के काम में किसी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए रेल प्रशासन ने बाहरी  स्टेशनों से आने वाली गाडिय़ों को देरी से जबलपुर स्टेशन की ओर रवाना करने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन ने कहा है कि ट्रेन नं. 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को कटनी से जबलपुर के बीच 3 घंटे, ट्रेन नं. 13201 जनता एक्सप्रेस को मानिकपुर से जबलपुर के बीच 2.30 घंटे, ट्रेन नं. 20904 बनारस-बड़ोदा एक्सप्रेस को भी मानिकपुर से जबलपुर के बीच 1.40 घंटे और ट्रेन नं. 12321 हावड़ा-मुंबई मेल को भी 30 मिनिट विलम्ब से चलाकर जबलपुर स्टेशन पर प्रवेश दिया जाएगा।

मदन महल स्टेशन से चलेंगी जबलपुर अमरावती और सोमनाथ एक्सप्रेस

ट्रेनों के ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए कुछ ट्रेनों को मदन महल रेलवे स्टेशन से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ट्रेन नं. 12160 जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन सिर्फ 23 अगस्त को रात 11 बजे मदन महल स्टेशन से चलेगी। इसके पूर्व तक यह गाड़ी अपने निर्धारित समय पर मदन महल से ही जाएगी एवं वापसी में भी मदन महल में ही समाप्त होगी। वहीं ट्रेन नं.11464 जबलपुर- सोमनाथ एक्सप्रेस मदन महल स्टेशन से चल रही  है। यह गाड़ी 23 अगस्त को भी 11.50 बजे व्हाया कटनी के स्थान पर व्हाया इटारसी होकर सोमनाथ जाएगी।
 

Created On :   22 Aug 2019 8:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story