जगदलपुर : कलेक्टर एवं रेडक्राॅस के सोसायटी के अध्यक्ष ने प्रदान किया 20 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि
डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। 14 सितम्बर 2020 कलेक्टर एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री रजत बंसल ने बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण उपायों के अन्तर्गत शासकीय मेडिकल काॅलेज जगदलपुर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ब्लड सेंपल कलेक्शन एवं टेस्ट हेतु 10-10 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया है। रेडक्राॅस फंड से प्रदान की गई इस राशि को डाॅक्टर, टेक्नेशियन, एम्बुलेंस चालक सहित पूरे टीम सदस्यों को वेतन के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया जाएगा। इस राशि को फिल्ड में सेंपल कलेक्शन करने वाले टीम को दो सौ रुपए, हॉस्पिटल में सेंपल कलेक्शन कर रहे टीम को सौ रुपए, एवं इन ब्लड सेंपल का टेस्ट कर रहे टीम को सौ रूपये प्रति कलेक्शन और टेस्ट के लिए दिया जाएगा। इसके साथ ही एंबुलेंस चालकों को प्रतिमाह तीन हजार रुपए अतिरिक्त दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रेडक्रॉस सोसायटी बस्तर द्वारा कोरोना काल में इस तरह से प्रोत्साहन राशि की घोषणा के फलस्वरूप टेस्ट की संख्या बढ़ गई है। इससे पूर्व कोरोना वारियर्स डाॅक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ को भोजन व्यवस्था हेतु चार लाख पचास हजार रूपए जारी किया था। इसके अतिरिक्त अन्य लाजिस्टिक सामग्री, दवाई, मास्क एवं सेनेटाईजर भी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को उपलब्ध करवाया है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने कोरोना से लड़ाई में दानदाताओं से जो सहयोग जो सहयोग राशि प्राप्त हो रहा है उसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने जिले वासियों को इस कोरोना की लड़ाई को जीतने के लिए कंधा से कंधा मिलाकर चलने एवं सहयोग करने की अपील की है।
Created On :   14 Sept 2020 4:55 PM IST