जगदलपुर : गीदम रोड़ के विकास कार्यों को कलेक्टर ने 15 दिन में पूर्ण करने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जगदलपुर जिला बस्तर जगदलपुर,कलेक्टर श्री रजत बंसल ने मंगलवार को जगदलपुर शहर के विकास कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री बंसल ने जगदलपुर षहर के गीदम रोड़ के विकास कार्यों को 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त को पाईप लाइन और विद्युत पोल को जल्द से जल्द शिफ्टिंग करवाने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को रोड़ चैड़ीकरण के तहत भविष्य में बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखकर चैड़ीकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मोतीतालाब पारा में स्थित श्री ओसवाल जैन श्वेताम्बर समाज (लुंकड़ भवन) द्वारा संचालित कोविड़-19 सेंटर का अवलोकन कर समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा किए। कलेक्टर ने संयज बाजार, दलपत सागर का पुराना पम्प हाऊस, पुरानी मण्डी, सिरहासार का संग्राहलय का भी दौरा किए। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, आयुक्त नगर निगम श्री प्रेम पटेल, एसडीएम जगदलपुर श्री जीआर मरकाम और संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Created On :   29 Sept 2020 3:30 PM IST