जगदलपुर : इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यपाल पुरस्कार की घोषणा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जगदलपुर : इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यपाल पुरस्कार की घोषणा

डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। को मिला श्रेष्ठ जिला और श्रेष्ठ अधिकारी में प्रथम स्थान जगदलपुर, 6 सितम्बर 2020 राज्यपाल सुश्री अनुुसुईया उईके के द्वारा 15 अगस्त 2020 के उपलक्ष्य में जिलों में इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यपाल पुरस्कार की घोषणा की गई थी। इसी के तहत् बस्तर जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला एवं श्रेष्ठ अधिकारी वर्ग में प्रथम स्थान के लिए राज्यपाल एवार्ड मिला हैं। बस्तर रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष एव कलेक्टर श्री रजत बंसल ने कहा कि सभी को बस्तर रेडक्रॉस को इस स्तर में पहुंचाने के लिए किए गए कार्यों, मोरल सपोर्ट एवं प्रोत्साहन के लिए हृदय से आभार व्यक्त कर यह एवार्ड सभी समर्पित सदस्यों को समर्पित है। पुरस्कार में श्रेष्ठ अधिकारी में ओआईसी एवं उपाध्यक्ष भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी जिला बस्तर के श्री अलेक्जेंडर एम. चेरियन को मिला है और जिला स्तर पर श्रेष्ठ वाॅलेंटियर्स में बस्तर से श्री हरेन्द्र कुमार पानीग्राही और डाॅ. देवकांत चतुर्वेदी को मिला। रेडक्राॅस सोसायटी के द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव सुरक्षा हेतु आर्थिक एवं मानव सेवा दिया गया। जिसमें जिले में मास्क उपलब्धता, हैण्ड सेनिटाईजर का स्थानीय स्तर पर निर्माण करवाकर निःशुल्क वितरण, भोजन एवं नाश्ता की व्यवस्था तथा राशन की व्यवस्था, लाॅकडाउन में फंसे छात्रों का लाने की व्यवस्था, कोविड-19 हाॅस्पिटल-क्वारेंटाईन वार्ड में आवश्यक दवाइयों व आईआर थर्मामीटर की उपलब्धता, कीमोथेरेपी की दवा, वेल्लूर तमिलनाडु में किडनी रोग के इलाज हेतु मद्द, अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों व जिले के प्रवासी मजदूरों की मद्द, मेडिकल काॅलेज डिमरापाल में बेसिक सपोर्ट हेतु लाॅजिस्टीक्स सामाग्री उपल्ब्धता, गुमशूदा की खोजकर सकुशल घर ग्राम येच्चूर तमिलनाडु पहुंचाना सहित लाॅकडाउन की अवधि में अन्य जन सहयोग हेतु सहयोग राशि उपलब्ध करवाई गई।

Created On :   7 Sept 2020 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story