जगदलपुर : मांझी योजना: संस्थागत् प्रसव को बढ़ावा हेतु प्रशासन की पहल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जगदलपुर : मांझी योजना: संस्थागत् प्रसव को बढ़ावा हेतु प्रशासन की पहल

डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। 26 अगस्त 2020 संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर श्री रजत बंसल के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा माँझी योजना का संचालन किया जा रहा है मांझी योजना के तहत विकासखंड लोहण्डीगुड़ा अन्तगर्त ग्राम मारंेगा धनारुपारा से एक गर्भवती महिला श्रीमती मंगलदई को प्रसव हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मारडुम में दुपहिया वाहन से श्री दसरु मंडावी द्वारा लाया गया। धनारुपारा मारेंगा में अधिक बरसात के कारण नजदीकी नाला में पानी भरे होने की वजह से 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन नहीं पहुँच सका था। श्री दसरू ने गर्भवती महिला को अपने दुपहिया वाहन से स्वास्थ्य केंद्र तक सकुषल पहुँचाया। स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला सामान्य और सुरक्षित प्रसव उपरान्त जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दुपहिया वाहन से स्वास्थ्य केंद्र तक गर्भवती महिला को लाने वाले श्री दसरु मंडावी को मान्झी योजना के तहत दूरी के मापदंड के अनुसार प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि 400 रुपये खंड चिकित्सा अधिकारी लोहण्डीगुडा डॉ. नारायण नाग द्वारा प्रदाय किया गया। धनारुपारा से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मारडुम की दूरी 9 किलोमीटर है। मांझी योजना का प्रचार-प्रसार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ और मितानिन द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है।

Created On :   26 Aug 2020 3:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story