जगदलपुर : नंदलाल कोरेटी और गायत्री सेठिया की मृत्यु की होगी मजिस्ट्रीयल जांच
डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी जेल अधीक्षक, केंद्रीय जेल जगदलपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि दण्डित बंदी क्रमांक 3836-31 नंदलाल कोरेटी पिता सुन्दर सिंह कोरेटी उम्र 45 वर्ष (मृत्यु समय उम्र 57 वर्ष लगभग) जाति गोंड साकिन नेवारी थाना दुर्गूकोंदल जिला कांकेर डिमरापाल मेडिकल कालेज में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। डिमरापाल मेडिकल कालेज से प्राप्त सूचना अनुसार उक्त दण्डित बंदी का 17 अक्टूबर 2020 को प्रातः 7ः24 बजे मृत्यु हो गई। दण्डित बंदी की मृत्यु की दंडाधिकारी जांच हेतु दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 176 (1) के तहत् मजिस्ट्रीयल जांच हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी जगदलपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा निर्देशानुसार विकासखंड लोहण्डीगुड़ा में निवासरत बालिका गायत्री सेठिया उम्र 22 वर्ष बेहतर ईजाल हेतु जगदलपुर एमपीएम अस्पताल से विशाखापटनम एंबुलेंस से ले जाते समय 05 किलोमीटर दूर जाकर एंबुलेस की वेंटिलेटर मशीन खराब होने से बालिका गायत्री सेठिया की मृत्यु होने संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है। घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिका दंडाधिकारी सुश्री गीता रायस्त को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। यदि किसी को भी उक्त घटना के संबंध में अपना बयान जांच हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारी जिला बस्तर के समक्ष दर्ज करना है तो 07 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे तक संयुक्त जिला कार्याल्य के कक्ष क्रमांक 25 में करा सकते है।
Created On :   25 Dec 2020 2:22 PM IST