जगदलपुर : पोषण पुर्नवास केंद्र से गंभीर कुपोषित बच्चे के स्वास्थ्य में हुआ सुधार
डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। 01 सितम्बर 2020 स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित पोषण पुर्नवास केंद्र से गंभीर कुपोषित बच्चों को विशेष निगरानी में रखकर पोषण स्तर को सुधार किया जाता है। जिले के विकासखंड बकावंड मांझीपारा ग्राम मालगांव निवासी श्रीमती डोमेष्वरी पति श्री राम सेठिया अपने कुपोषित बच्चे को पोषण पुर्नवास केंद्र बकावंड में स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानीन की सहायता से भर्ती करवा कर स्वास्थ्य में सुधार किए। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार श्रीमती डोमेष्वरी सेठिया 18 वर्ष में शादी के कुछ महीनों के बाद ही गर्भवती हो गई एवं उसका प्रसव जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल में हुआ, उस वक्त बच्चे का वजन 1.7 कि.ग्रा. था। प्रसव उपरांत माता का दूध नहीं आता था ऐसी स्थिति में बच्चे को मां के द्वारा डब्बे का दूध पिलाया जाता रहा। मां का दूध नहीं मिलने से बच्चा और कमजोर हो गया एवं शरीर पर त्वचा रोग हो गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती मधु गर्ग के नियमित गृह भेंट के दौरान इस बच्चे पर उनकी नजर पडी। बच्चे को अतिगंभीर कुपोषित देखकर माता-पिता को बच्चे की स्वास्थ्य के बारे में समझाकर मितानीन के साथ बच्चे को पोषण पुर्नवास केंद्र बकावंड में 09 जनवरी 2020 को भर्ती कराया गया। भर्ती के समय बच्चे का वजन 2.1 कि.ग्रा. था। जहां बच्चे को 20 दिन भर्ती रखकर विशेष देखभाल कर बच्चे को दूध पिलाना, अनुपूरक पोषण आहार, साफ-सफाई एवं विटामिन सिरप व कृमि की दवा दी जाती रही। जिसके फलस्वरूप बच्चे का वजन बढ़कर 2.880 कि.ग्रा. हो गया है। पोषण पुर्नवास केंद्र बकावंड से 28 जनवरी 2020 को डिस्चार्ज करने के समय हितग्राही को 150 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से क्षतिपुर्ति तीन हजार डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान भी किया गया। अपने बच्चे को स्वस्थ्य पाकर डोमेष्वरी का परिवार बहुत ही प्रसन्न हुए और अपने बच्चे को घर ले जाते समय प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण पोषण पुर्नवास योजना का एवं पोषण पुर्नवास केंद्र के कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किए। क्रमांक/773/शेखर
Created On :   2 Sept 2020 3:39 PM IST