जगदलपुर : संसदीय सचिव और महापौर ने किया निगम क्षेत्र के गोधन न्याय योजना की शुरुआत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जगदलपुर : संसदीय सचिव और महापौर ने किया निगम क्षेत्र के गोधन न्याय योजना की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, जगदलपुर । नगर निगम जगदलपुर के एसएलआरएम सेंटर में किया गया कार्यक्रम जगदलपुर 20 जुलाई 2020 राज्य सरकार की महत्वपूर्ण गोधन न्याय योजना का जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र का शुरुआत संसदीय सचिव नगरीय निकाय श्री रेखचन्द जैन और महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने लालबाग स्थित एसएलआरएम सेंटर से विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर गणमान्य पार्षदगण व जनप्रतिनिधि, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते संसदीय सचिव व विधायक श्री रेखचंद जैन ने कहा कि आज पूरे प्रदेशभर मे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश में गोधन न्याय योजना की शुरुआत किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य गौमाता की संरक्षण व सर्वधन के लिए है साथ ही इससे गोबर खाद, रोजगार, गोठान व अन्य सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी, इससे पशुपालकों की आथिक मदद के साथ महिला समूह को रोजगार मिलेगा जिससे वह आर्थिक रूप से सदृढ़ होगी, साथ सडकों पर पशुओं का जमावड़ा नही होगा, गोबर खाद से हमारे जमीन की उर्वरा शक्ति बढने मे मदद मिलेगी। इस योजना का प्रदेशभर मे 2502 गोठानों मे शुरुआत हुआ है जिसमें 2300 ग्रामीण व 202 नगरीय निकायो में शुरू किया गया है। महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने गोघन न्याय योजना का आज से आगाज किया है यह देश का पहला राज्य है जो इस तरह की योजना की शुरूआत किया है जिसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार । इस गोधन योजना का लाभ पशुपालकों के साथ महिला समूह को होगा साथ ही गोबर खरीदी से रोजगार के अवसर मिलेगा, साथ किसानों को जैविक खाद मिलेगा, जमीन की उर्वरा शक्ति बढेगी, इस योजना मे सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी, शहरों के सडकों पर पशुओं का जमावड़ा नहीं होगा, हमारे मुख्यमंत्री का नारा चार चिंहारी नरवा,धुरवा ,गरवा और बाडी से इस तरह प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल ने इस योजना के विषय पर विस्तार से जानकारी दिया जिसपर आयुक्त ने बताया शहर मे कुल 500 पशुपालक है जिसमें 250 पशुपालकों का पंजीकरण हो गया है साथ ही इस योजना का क्रियान्वयन मिशन कलीन सिटी के माध्यम से किया जायेगा । जिसके लिये इस योजना के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार इस योजना के तहत नगरीय निकायों मे गौठान, एस आर एल एम सेटर एवं कम्पोस्ट पीट मे गोबर खरीदी केंद्र का स्थापित किया गया है। शहर के एसआरएलएम सेंटरो में लालबाग सेंटर, प्रवीर वार्ड सेंटर, नयामुडा सेंटर, धरमपुरा सेंटर, बोधधाट सेंटर में खरीदी केंद्र स्थापित किया गया है, साथ ही इसके खाद बनाने की प्रक्रिया के संबंध मे अतिथियों को जानकारी दिया। योजना के उद्देश्य का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए निगरानी हेतु अघिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी गयी है कार्यक्रम में इस योजना के तहत लोगों को पत्रक का वितरण भी अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा हरेली त्योहार की पारंपरिक रूप से विधिविधान के साथ पूजा अर्चना किया गया। पूजा विधान के पश्चात राजकीय गीत का वाचन किया गया। क्रमांक 630/शेखर

Created On :   20 July 2020 3:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story