जगदलपुर : पढ़ाई तुहार दुआर : बस्तर जिले में केबल टी.वी. नेटवर्क के माध्यम से लाईव कक्षाएं संचालित होगी
डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। 09 अगस्त 2020 कलेक्टर श्री रजत बंसल के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई तुहार दुआर कार्यक्रम अन्तर्गत बस्तर जिले में केबल टी.वी. नेटवर्क के माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को लाईव कक्षाएं 10 अगस्त 2020 से संचालित की जाएगी। जिसके अन्तर्गत बस्तर जिले में विभिन्न विषयों के अध्यापकों द्वारा विशेष रूप से भौतिकी, गणित अंग्रेजी, हिन्दी एवं विज्ञान विषय पर प्रति सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कक्षाएं संचालित की जाएगी जिसे बच्चे अपने-अपने घरों में केबल टी.वी के माध्यम से अध्यापन का लाभ ले सकेंगे। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु ए विजन चैनल क्र. 91 के माध्यम से विषयों के अध्यापकों द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विभिन्न विषयों के अध्यापन आरम्भ किया जा रहा है, जिसका प्रसारण सोमवार 10 अगस्त से समस्त नगरीय क्षेत्रों में आरम्भ किया जाएगा, जिसकी विस्तृत रूपरेखा विषय व कक्षावार टाईम टेबल पूर्व से ही समस्त प्राचार्यों को दे दी गई है। बस्तर जिले से केबल टी.वी के माध्यम से करोना काल में शिक्षा के नियमित अध्यापन हेतु यह अभिनव प्रयोग कलेक्टर श्री बंसल एवं जिला शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 12वीं हेतु प्रातः 09:00 बजे से 12:00 बजे तक 45 मिनट के प्रत्येक विषयों की कक्षाएं संचालित होंगी। इसी प्रकार 12:00 बजे से 02:00 बजे तक कक्षा 10वीं के सभी विषयों की कक्षाएंए विजन चैनल एवं विषय अध्यापकों के सक्रिय सहभागिता के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
Created On :   10 Aug 2020 1:06 PM IST