जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 मतदान दिवस 29 अक्टूबर और 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित
डिजिटल डेस्क, जयपुर। जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 मतदान दिवस 29 अक्टूबर और 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित। जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने सोमवार को एक आदेश जारी कर नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं जयपुर ग्रेटर के आम चुनाव 2020 में सदस्याेंं के चुनाव के लिए मतदान दिवसों को सम्बन्धित नगर निगम क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार सम्बन्धित नगर निगम क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानाें में कार्यरत कामगारों (आकस्मिक कामगारों सहित) को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस, गुरूवार 29 अक्टूबर को एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस रविवार, 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
Created On :   27 Oct 2020 1:10 PM IST