चार स्टील मिलों पर आयकर का छापा, 300 करोड़ की बेहिसाबी संपत्ति का खुलासा

Jalna - Income tax raids on four steel mills, unaccounted assets worth 300 crores exposed
चार स्टील मिलों पर आयकर का छापा, 300 करोड़ की बेहिसाबी संपत्ति का खुलासा
जालना चार स्टील मिलों पर आयकर का छापा, 300 करोड़ की बेहिसाबी संपत्ति का खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयकर विभाग ने 23 सितंबर को जालना स्थित चार प्रमुख स्टील रोलिंग मिलों के जिस समूह पर छापेमारी की थी उसके 300 करोड़ रुपए की बेहिसाबी संपत्ति का पता चला है। सोमवार को जारी बयान में आयकर विभाग की ओर से यह दावा किया गया है। जिन कंपनियों पर छापेमारी की गई वह स्टील टीएमटी बार और बिलेट निर्माण का व्यवसाय करतीं हैं। इन कंपनियों में कच्चे माल के तौर पर ज्यादातर स्टील के भंगार का इस्तेमाल किया जाता है। बीते गुरूवार को आयकर विभाग ने जालना, औरंगाबाद, पुणे, मुंबई और कोलकाता समेत समूह के 32 ठिकानों पर छानबीन की थी। आयकर विभाग के मुताबिक तलाशी के दौरान उसे कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं। बरामद दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि कंपनी ने कई लेनदेन बही खातों में दिखाए ही नहीं। इसके अलावा कई सामानों की कीमत बहुत ज्यादा बताई गई है।

छानबीन के दौरान बेहिसाबी नकदी और निवेश के बारे में भी पता चला। दस्तावेजों की जांच में अधिकारियों को 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की बेहिसाबी खरीद की जानकारी मिली है। साथ ही फर्जी कंपनियों के जरिए अवैध रूप से पैसे विदेश में भी भेजे गए हैं। कंपनी के परिसर में भारी मात्रा में तैयार माल मिला जिसका कोई हिसाब नहीं था। इसके अलावा 12 बैंक लॉकर, 2.10 करोड़ रुपए नकद और 1.07 करोड़ रुपए के गहने भी जब्त किए गए हैं। आयकर विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कंपनियों की बेहिसाबी संपत्ति 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। कंपनी ने 71 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय का खुलासा किया था जिसके बाद यह छापेमारी और जांच पड़ताल शुरू की गई। 

Created On :   27 Sep 2021 3:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story