जांजगीर-चापा : ​​​​​​​योजनाओं का लाभ लेकर समूह अपने व्यवसाय का विस्तार करें-कमिश्नर डॉ. अलंग

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जांजगीर-चापा : ​​​​​​​योजनाओं का लाभ लेकर समूह अपने व्यवसाय का विस्तार करें-कमिश्नर डॉ. अलंग

डिजिटल डेस्क, जांजगीर-चांपा। लाइब्रेरी का अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मिले लाभ - कमिश्नर डॉ अलंग बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ संजय अलग ने आज जिले के सक्ती विकासखंड के ग्राम जेठा के गौठान में कार्यरत शारदा महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा कर व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने समूह की महिलाओं से गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, विक्रय, पैकिंग, लाभ आदि के बारे में भी चर्चा की। कमिश्नर ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि कार्य में दक्षता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण महत्वपूर्ण होता है। गौठान से जुड़े महिला स्व-सहायता समूहों को संबंधित व्यवसाय में सरकार की योजना के तहत प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, सक्ती एसडीएम श्री भास्कर मरकाम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर ने समिति के सदस्यों से कहा कि वर्मी कंपोस्ट निर्माण के साथ-साथ अधिक लाभ वाले अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में संलग्न होकर अधिक लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि समूह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने व्यवसाय का विस्तार करें। इसके लिए शासन की योजनाओं की जानकारी के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क में रहें। स्व-सहायता समूह के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें शासन की योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट निर्माण के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है। गौठान के माध्यम से 36 हजार किलो गोबर की खरीदी हो गई है। अब तक 11 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर सहकारी बैंक के माध्यम से विक्रय किया जा चुका है। जिसकी राशि बैंक खाते में जमा है। वर्तमान में 9 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बेचने के लिए पैक कर तैयार रखा गया है। कमिश्नर डॉ संजय अंलग ने आज जांजगीर-चांपा जिले के संक्षिप्त प्रवास के दौरान सक्ती विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला जेठा में बनाए गए लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर ने वहां अघ्ययन कर रहें विद्यार्थियों से ई-लाइब्रेरी की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और नियमित अध्यापन के लिए उन्हें प्रेरित किया। उपस्थित अधिकारियों से संभागायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को ई-लाइब्रेरी का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कमिश्नर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 ,सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन करने के कारण स्कूलों कक्षाएं संचालित नहीं हो रहीं हैं ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को ई-लाइब्रेरी के उपयोग के लिए प्रेरित करें ताकि विद्यार्थियों में अध्ययन करने की आदत बनी रहे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सुविधाजनक और सरल है। डॉ अलंग ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जिन्हें कंप्यूटर आॅपरेट करना नहीं आता उन्हें कंप्यूटर का प्रारंभिक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ई-लाइब्रेरी के प्रभारी से उपलब्ध सुविधाओं और विद्यार्थियों की संख्या के बारे में जानकारी ली। बीईओ सक्ती श्री के.पी. राठौर ने बताया कि ई लाइब्रेरी में कुल 20 कंप्यूटर स्थापित किए गए हैं। ब्रॉडबैंड की सुविधा भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगी। पहली से 12वीं कक्षा तक के पाठ्य पुस्तक डिजिटल माध्यम में उपलब्ध है। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए विभिन्न विषयों के फोटो, आॅडियो, वीडियो पाठ कक्षावार उपलब्ध है। विद्यार्थी कक्षा एवं विषय का चयन कर कंप्यूटर के माध्यम से अध्ययन कर सकते हैं। डीएमएफ मद से जिले के सक्ती ब्लॉक में 4 ई- लाइब्रेरी स्वीकृत किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान सक्ती एसडीएम श्री भास्कर मरकाम, तहसीलदार श्रीमती बी.एक्का सहित शिक्षक व गांव के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Created On :   30 Jan 2021 2:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story