जशपुर : कलेक्टर ने पालीडीह में निर्मित बाजारशेड एवं निर्माणाधीन कन्या छात्रावास का किया निरीक्षण
By - Bhaskar Hindi |27 July 2020 12:55 PM IST
जशपुर : कलेक्टर ने पालीडीह में निर्मित बाजारशेड एवं निर्माणाधीन कन्या छात्रावास का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क,जशपुरनगर। 26 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री महादेव कांवरे ने विकासखंड पत्थलगांव के पालीडीह में निर्मित बाजार शेड एवं निर्मित कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। श्री कांवरे ने बाजार डाँड़ में शौचालय निर्माण के साथ ही पौधरोपण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पालीडीह में निर्माणाधीष कन्या छात्रावास का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य मे तेजी लाते हुये गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस. मंडावी, एसडीएम पत्थलगांव श्री दशरथ सिंह राजपूत, तहसीलदार श्री महेश शर्मा, सीईओ जनपद श्री बी एल सरल, स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार श्री राजेश जैन उपस्थित थे। स.क्र./1029/ सुरजीत
Created On :   27 July 2020 4:28 PM IST
Next Story