जशपुरनगर : विकासखंड जशपुर एवं बगीचा में पौधरोपण कार्य के लिए 13.67 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। 27 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर श्री के. एस. मण्डावी की दिशा-निर्देश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् जिले में पंजीकृत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2020-21 विकासखंड जशप ुर एवं बगीचा में मिश्रीत वृक्षारोपण कार्य के लिए वनमण्डलाधिकारी वन मंडल जशपुर को क्रियान्वयन एजेन्सी नियुक्त करते हुए कुल 13.678 लाख (13 लाख 67 हजार 800) राशि का प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला पंचायत जशपुर से मिली जानकारी के अनुसार वनमंडल जशपुर द्वारा विकासखंड जशपुर के ग्राम पंचायत गम्हरिया एवं विकासखंड बगीचा के पण्डारापाठ में मिश्रीत पौधरोपण कार्य किया जाना है। जिसके लिए 13.678 लाख का प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिसके अंतर्गत 9.840 लाख राशि मजदूरी भुगतान एवं 3.837 लाख सामग्री क्रय के लिए शामिल है।
Created On :   28 July 2020 2:45 PM IST