जशपुरनगर : बाड़ी विकास से जुड़कर रायकेरा के किसान याकुब को लौकी की खेती से हो रही अच्छी आमदनी
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। अपने बाड़ी में 8.550 क्विंटल लौकी सब्जी से उन्हें साल में 9 हजार 60 रुपए का हुआ शुद्ध लाभ जशपुरनगर 27 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुदूर वनांचल के किसानों को नरवा, गरूवा, घुरूवा बाड़ी योजना से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बगीचा विकासखंड के ग्राम रायकेरा के किसान याकुब ने उद्यान विभाग की योजना और नरवा, गरूवा, घुरूवा बाड़ी योजना का लाभ लेकर साग-सब्जी, लौकी, भिण्डी का अपने बाड़ी में उत्पादन कर रहे है। इससे उनको अच्छी आमदनी हो रही है। बाड़ी विकास से जुड़कर उन्होंने अपने बाड़ी में रकबा 0.250 में लौकी सब्जी लगाए हैं उनको उद्यान विभाग के द्वारा बीज भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में आधुनिक तकनीकी के माध्यम से सब्जी की अच्छी उत्पादन हो रही है। बाड़ी में सिंचाई के लिए बोर की भी सुविधा उपलब्ध है। 01 साल में बाड़ी से उन्हें 8.550 क्विंटल सब्जी का उत्पादन हो जाता है जिससे उन्हें 10 हजार 260 रुपए का लाभ हुआ। उन्होंने 1.0 क्विंटल परिवारिक उपयोग में किया है शेष 7.550 क्विंटल सब्जी स्थानीय बाजार में बेचकर उन्हें साल 09 हजार 60 रुपए आर्थिक लाभ हुआ। याकुब ने छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा है कि नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना किसानों के लिए कल्याणकारी योजना है साथ ही अपने बाड़ी को संरक्षित करके शासन की येाजना का लाभ लेकर उन्नत तकनीकी से सब्जी का उत्पादन किया जा सकता है।
Created On :   28 July 2020 2:45 PM IST