जशपुरनगर : कलेक्टर एवं वनमण्डलाधिकरी ने ग्राम कस्तुरा के जामपानी में किसानों से लाख उत्पादन की ली जानकारी
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। 10 स्व-सहायता समूह के 126 कृषकों द्वारा 546 कुसूम पोषक वृक्षों में लाख उत्पादन किया जा रहा है लाख उत्पादन से प्रत्येक किसान साल में 20 से 30 हजार आमदनी कर रहे हैं अर्जित जशपुरनगर 23 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री महादेव कावरे और वनमण्डलाधिकरी श्री कृष्ण जाधव ने आज दुलदुला विकासख्ंाड के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति कस्तुरा के ग्राम जामपानी कलस्टर में किसानो से लाख उत्पादन के कार्याें के संबंध में जानकरी ली। उन्होंने किसानों से लाख उत्पादन की विधि की भी जानकारी ली और किसानों को लाख उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, उपमण्डलाधिकारी श्री अभिषेक जोगावत, श्री एस.के.गुप्ता उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि लाख उत्पादन किसानों के लिए आय का उत्तम स्त्रोत है। अन्य किसानों को भी लाख उत्पादन से जुड़कर अपनी आर्थिक आमदनी को बढ़ा सकते हैं। वन विभाग के अंतर्गत प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी समिति कस्तुरा के जामपानी कलस्टर में तेंदुपत्ता के व्यापार से प्राप्त लाभांश राशि से 10 स्व-सहायकता समूह के 126 हितग्राही कृषकों को लाख पालन के लिए सहायता दिया जा रहा है। कृषकों द्वारा 546 कुसूम पोषक वृक्षों में लाख उत्पादन करके प्रत्येक किसान लगभग 20-30 हजार हर साल आर्थिक लाभ अर्जित कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि साल में 2 फसल 6-6 माह में लाख की फसल ले लेते हैं। कलेक्टर एवं वनमण्डाधिकारी ने किसानों से चर्चा करके लाख पालन की तकनीकी को समझा और जानकारी ली।
Created On :   24 Sept 2020 1:34 PM IST