जशपुरनगर : क्लेक्टर ने किया सेग्रिगेशन शेड निरीक्षण : समूह की महिलाओं के द्वारा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देष
डिजिटल डेस्क,जशपुरनगर। उचित मूल्य दुकान में दर प्रदर्शित करने और राशन का भण्डारण सुनिश्चित करने कहा जशपुरनगर 26 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री महादेव कांवरे ने विकासखंड दुलदुला के ग्रामीण सचिवालय भवन पतराटोली, सेग्रिगेसन शेड, सहित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया, उन्होंने ग्रामीण सचिवालय भवन में ग्रामीण क्षेत्रो के कचरा एकत्र करने के लिए मिले दो ट्राय साईकल खरीदी के सम्बंध में जानकारी लिया। उन्होंने पंचायत के सचिव, सरपंच को भवन में बैठक आयोजित करने की सुझाव दिए। इस दौरान उन्होंने ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन के लिए बनाए गए अपशिष्ट प्रबंधन एवं पृथक्करण केंद्र का निरीक्षण किया, उन्होंने परिसर में वर्मी टाका का निर्माण कराने एवं केंद्र में महिला स्वसहायता समूह द्वारा कचरा पृथक्करण का कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए। पतराटोली उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकान के रंग रोगन सहित दुकान के बाहर राशन भंडारण, एवं विक्रय दर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी, एसडीएम श्री रवि राही, जनपद सीईओ दुलदुला, ज्योति बबली बैरागी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार श्री राजेश जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। स.क्र./1027/ सुरजीत
Created On :   27 July 2020 4:28 PM IST