जशपुरनगर : कलेक्टर ने पोंगरो में लगाए जा रहे बेचिंग प्लांट का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। प्लांट स्थापना एवं सड़क निर्माण कार्य मे तेजी लाने के दिए निर्देश, कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस कांसाबेल विकास खंड के ग्राम पोंगरो में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कंपनी द्वारा लगाए जा रहे बेचिंग प्लांट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम बगीचा सुश्री ज्योति बबली कुजूर, जिला खाद्य अधिकारी श्री जी.एस.कंवर, एसडीओ राष्ट्रीय राजमार्ग श्री संजय दिवाकर, सीईओ जनपद पंचायत कांसाबेल श्री एल.एन. सिदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने प्लांट के कार्यविधि के सम्बन्ध में जानकारी ली। श्री दिवाकर ने बताया कि पोंगरो में कैम्प लगाकर 18 क्यूबिक मीटर का बेचिंग प्लांट लगाया जा रहा है। इस प्लांट में अगले सप्ताह से क्रांकीट उत्पादन कार्य प्रारंभ हो जाएगा जिसका उपयोग राजमार्ग में स्थित पुल-पुलिया निर्माण में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोंगरो में ही अगले माह सड़क बनाने में उपयोगी कांक्रीट निर्माण के लिए प्लांट स्थापित किया जाएगा जिससे उत्पादित कांक्रीट का उपयोग कांसाबेल से लुड़ेग एवं कुनकुरी के मध्य सड़क निर्माण में किया जाएगा। कलेक्टर ने प्लांट स्थापना एवं सड़क निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।
Created On :   11 Jan 2021 12:37 PM IST