जशपुरनगर : कलेक्टर ने गौठान सरहापानी,रिटर्निंग वाल, पतराटोली बाजार डांड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
डिजिटल डेस्क,जशपुरनगर। गौठान में फेसिंग, वृक्षारोपण के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देष बाजार डांड में शौचालय निर्माण अतिरिक्त बाजर शेड बनाने कहा जशपुरनगर 26 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री महादेव कांवरे ने विकासखंड दुलदुला के ग्राम पंचायत पतराटोली के सरहापानी गौठान एवं गौण खनिज योजना के अन्तर्गत निर्मित किये गए बाजार डाँड़, रिटर्निंग वाल का निरीक्षण किया। श्री कांवरे ने गौठान निर्माण के द्वितीय चरण में ग्राम पंचायत पतराटोली के सरहापानी में निर्मित किये जा रहे गौठान के चारो तरफ से फेंसिंग कराने के लिए कहा, उन्होंने गौठान में महुआ, बेहरा सहित अन्य फलदार पौधे के रोपण एवं ट्री गार्ड लगवाने के निर्देश दिए। श्री कांवरे ने गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिये शेड निर्माण एवं गौठान में मुर्गी, बकरी पालन के लिए पशु शेड निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सरहापानी से पतराटोली रास्ते मे गौण खनिज योजना के अंतर्गत 10 लाख की लागत से बने रिटर्निग वाल का जायजा लेते हुए निर्माण के सम्बंध में जानकारी ली, तकनीकी सहायक दुलदुला श्री अमन गुप्ता ने रिटर्निंग वाल के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि रिटर्निंग वाल तेज पानी के बहाव एवं मिट्टी के कटाव को रोकने में सहायक है। इस दौरान उन्होंने सुरंगपानी में गौण खनिज योजना से बने सीसी रोड निर्माण का भी जायजा लिया। श्री कांवरे ने पतराटोली के बाजार डांड़ में 10 लाख के लागत से सब्जी विक्रेताओं के लिये निर्माण किये गए बाजार शेड और नाली का भी निरीक्षण किया, उन्होंने बाजार डाँड़ में और शेड निर्माण के साथ ही शौचालय निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पूर्ण निर्माण कार्यो का बोर्ड लगाकर निर्माण लागत, एजेंसी का नाम प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एस मंडावी, अनुविभागीय अधिकरी दुलदुला श्री रवि राही, जनपद सीईओ दुलदुला ज्योति बबली बैरागी, स्वच्छ भारत मिशन के श्री राजेश जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। स.क्र./1026/ सुरजीत
Created On :   27 July 2020 4:28 PM IST