जशपुरनगर : कलेक्टर ने नीट परीक्षार्थियों को परीक्षासेंटर तक पहुंचान के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। 11 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज वेबक्स एप्पीलेकशन के माध्यम से नीट परीक्षा दिलाने के लिए जाने वाले परीक्षार्थियों के आवागमन की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को इस कार्य के लिए गाड़ियों की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने सभी अधिकारियों को विकासखंड स्तर पर परीक्षा दिलाने के लिये जाने वाले परीक्षार्थियों की पूरी सूची तैयार करने एवं उनसे समन्वय बनाए रखने के कहा गया है। जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षार्थियों के परीक्षा सेंटर तक पहुॅचने एवं उनके रहने-खाने की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश संबधित अधिकारियो को निर्देश दिए। नीट की परीक्षा के लिए 367 विद्यार्थी तथा 192 पालक कुल 559 पालक एवं विद्यार्थी को रवाना किया जाएगा। नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ 9425251900, सहायक नोडल अधिकारी 9406059900 में दिए गए वाट्सअप नंबर पर विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड एवं पूर्ण जानकारी वाट्सअप पर दी जा सकती है। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश रावटे, प्राचार्य संकल्प श्री विनोद गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। स.क्र./1402/सुरजीत सिंह
Created On :   12 Sept 2020 2:58 PM IST