जशपुरनगर : कलेक्टर महादेव ने किया दिव्यांग समावेशी सामुदायिक एव व्यक्तिगत शौचालय का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क,जशपुरनगर। 20 अगस्त तक कार्य पूरा करने के दिये निर्देश निर्माण कार्य मे गुणवक्ता का विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश जशपुरनगर 26 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री महादेव कावरे न आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जशपुर जिले को भी दिव्यांग पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनाए जा रहे पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत खटखटा ग्राम पंचायत में एक दिव्यांग समावेशी सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य एवं व्यक्तिगत दिव्यांग शौचालय निर्माण का निरीक्षण कर निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य को 20 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है।। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य मे गुणवक्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये । साथ ही 6 व्यक्तिगत दिव्यांग शौचालय का निर्माण भी किया जा रहा है इसके साथ ही जनपद पंचायत कांसाबेल की ग्राम पंचायत मांसाहार में भी एक दिव्यांग समावेशी शौचालय का निर्माण एवं 69 दिव्यांग व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है पायलट प्रोजेक्ट का उद्देश्य ग्राम पंचायत समस्त दिव्यांग जोकि किसी भी प्रकार से दिव्यांगता है उनके लिए उनकी सहायता और उपयोगिता हेतु समावेशी शौचालय का निर्माण किया जा रहा है ताकि दिव्यांग व्यक्ति आसानी से इसका उपयोग कर सकें। साथ ही नेत्रों से दिव्यांग व्यक्ति, हाथों से दिव्यांग व्यक्ति एवं अन्य कारणों से दिव्यांग व्यक्ति आसानी से शौचालय उपयोग कर सकें। उक्त प्रोजेक्ट अंतर्गत जिले में जनपद पंचायत पत्थलगांव से 5 ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत कांसाबेल से 4 ग्राम पंचायतों के 47 व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया है। कलेक्टर श्री कावरे ने दिव्यांग कमला यादव जी से मुलाकात कर उनकी सहजता के लिए बनाए जा रहे दिव्यांग शौचालय के लिए जल्द पूर्ण होने का अस्वासन दिया। कमला यादव ने कलेक्टर को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा को पूर्व में बने शौचलय के उपयोग में समस्या होती थी पर आपके प्रयासों से मुझे अब समस्या नही होगी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस. मंडावी, एसडीएम पत्थलगांव श्री दशरथ सिंह राजपूत, तहसीलदार श्री महेश शर्मा, सीईओ जनपद श्री बी एल सरल, स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार श्री राजेश जैन उपस्थित थे। स.क्र./1025/ सुरजीत
Created On :   27 July 2020 4:28 PM IST