जशपुरनगर : कलेक्टर कावरे ने कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर, उपस्वास्थ्य केंद्र जोकारी का किया निरीक्षण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जशपुरनगर : कलेक्टर कावरे ने कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर, उपस्वास्थ्य केंद्र जोकारी का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। स्वास्थ्य केंद्रों में किये जा रहे कोरोना जांच का निरीक्षण करते हुए मरीजो के बारे में ली जानकारी श्री कावरे ने सभी कोरोना जांच केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज विकासखंड कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर, उपस्वास्थ्य केंद्र जोकारी में किये जा रहे कोविड-19 जांच केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस. मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री रवि राही, सीएमएचओ श्री पी.सुथार, डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। श्री कावरे ने सीएचसी कुनकुरी मे प्रतिदिन किये जा रहे कोरोना जांच का निरीक्षण करते हुए मरीजों के बारे मे जानकारी ली। उन्होंने सीएचसी कुनकुरी में एंटीजन के साथ साथ ट्रूनॉट मशीन से भी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी सेंटर में भर्ती मरीजों से भेंट कर उनका हाल चाल जाना, एवं स्वास्थ्यकर्मियों को भर्ती मरीजों का उचित देखभाल करने के निर्देश दिये। प्रसूति महिला से उनका हाल चाल पूछते हुए कलेक्टर ने उन्हें जननी सुरक्षा योजना के संबंध में जानकारी दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुँचकर श्री कांवरे ने वहाँ किये जा रहे कोविड-19 जाँच के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सन्धारीत रजिस्टर में टेस्ट के लिए आने वाले लोगो के नाम के सामने टेस्ट का रिपोर्ट दर्शाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारी लक्षण वाले लोग जिनका एंटीजन टेस्ट निगेटिव आये उनका आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैम्पल जांच के लिये लिया जाये, जिससे भारी जोखिम वाले संक्रमितों का उपचार किया जा सके। श्री कावरे ने पीएचसी नारायणपुर के उपस्थिति पंजी, स्टोर रूम, प्रसव कक्ष, पुरुष एवं महिला वार्ड का मुआयना किया। उन्होंने स्टोर रूम में वैधता समाप्त हो जाने वाली दवाओं को पृथक रखने, स्टॉक पंजी का व्यवस्थित संधारण करने, मरीज वार्ड में गद्दे, बेड शीट को समय समय पर बदलते रहने, एवं केंद्र परिसर की साफ-सफाई करवा पौधे लगाने की निर्देश दिए। इसी प्रकार श्री कावरे ने उपस्वास्थ्य केंद्र जोकारी में किये जा रहे कोरोना जांच का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जांच केंद्रों में पॉजिटिव मिलने वाले संक्रमितों को तुरंत उपचार के लिए आइसोलेशन केंद्रों में भेजने की हिदायत दी । श्री कांवरे ने सभी कोरोना जांच केंद्रों में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए पर्याप्त किट उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना जांच के लिए मुनादी कराने एवं लोगो को जागरूक करने का निर्देश अधिकारियों को दिए।

Created On :   12 Oct 2020 9:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story