जशपुरनगर : कलेक्टर कावरे ने धान खरीदी केंद्रों में चबूतरा निर्माण के संबंध में ली बैठक
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। श्री कावरे ने चबूतरा निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के दिये निर्देश कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज अपने निवास कार्यालय में धान खरीदी केंद्रों में चबूतरा निर्माण के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस. मंडावी, जिला खाद्य अधिकारी श्री घनश्याम सिंह कंवर, डीएमओ श्री चंद्र प्रताप सिंह, कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर श्री नारायण सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। श्री कावरे ने बताया कि जिले के समस्त धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी से पूर्व चबूतरा निर्माण किया जाना है, जिससे धान खरीदी के बाद उसके रख रखाव अच्छे से किया जा सके एवं धान को बारिश से भी बचाया जा सके। जिला खाद्य अधिकारी श्री कंवर ने इस संबंध में जानकरी देते हुए बताया कि जिले में कुल 25 धान खरीदी केंद्र है इनमें से 8 खरीदी केंद्रों में कुल 30 नए चबूतरों का निर्माण किया जाना है। श्री कावरे ने इन 30 नए चबूतरों के निर्माण के लिए जिला खाद्य अधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
Created On :   12 Oct 2020 3:05 PM IST