- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Jashpurnagar: Collector took a meeting regarding prevention of rising outbreak of Corona epidemic
दैनिक भास्कर हिंदी: जशपुरनगर : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। आईसोलेशन सेंटरों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाएगा कोरोना जांच जशपुरनगर 21 अगस्त 2020 कलेक्टर श्री महादेव कांवरे ने विगत दिवस अपने कार्यालय कक्ष में कोरोना महामारी का जिले में बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सुरक्षा एवं नियंत्रण के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी , जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी. सुथार, डीपीएम श्री गणपत कुमार नायक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कांवरे ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमितों के उपचार के लिए निर्मित किये जा रहे आईसोलेशन सेंटरों का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए सेंटरों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने एवं अन्य आवश्यक चीजों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होनें संक्रमितों के प्राथमिक संपर्क मंे आने वाले व्यक्तियो की जानकारी लेकर उनका जांच करने एवं संक्रमित मिले व्यक्ति के घर के आजू-बाजू 50-50 घरो के लोगों का एक्टिव सर्विलेंस करने की हिदायत दी। श्री कावरे ने जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना जांच के लिए में सैम्पल कलेक्षन का कार्य प्रारंभ करने की बात कही। इसके लिए पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी को प्रषिक्षण प्रदान करते हुए उनके बचाव के लिए पीपीई किट सहित अन्य सभी आवश्यक चीजों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में कोरोना जांच के लिए जा रहे सैम्पल कलेक्षन का लक्ष्य बढ़ाने के सुझाव देते हुए प्रतिदिन 250 आरटीपीसीआर एवं 500 रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए सैंपल लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कावरे ने बाहर से आने वाले व्यक्तियों का अनिवार्यतः कोरोना जांच कराने एवं होम क्वारेंटाईन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।