जशपुरनगर : जिले में 11 एवं 12 जुलाई को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, कलेक्टर ने दिए आदेश
By - Bhaskar Hindi |10 July 2020 10:47 AM IST
जशपुरनगर : जिले में 11 एवं 12 जुलाई को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, कलेक्टर ने दिए आदेश
डिजिटल डेस्क जशपुर नगर | अस्पताल, मेडिकल दुकाने, पेट्रोल-पंप एवं डेयरी दुकाने ही खुले रहेंगे लॉकडाउन के दौरान षासकीय कार्यालय निर्धारित समयानुसार होगें संचालित जशपुरनगर 09 जुलाई 2020 कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण से आम नागरिकों के बचाव के लिए पूर्व में जारी आदेषों को यथावत रखते हुए दिनांक 11 एवं 12 जुलाई 2020 को जषपुर जिले के संपूर्ण सीमाक्षेत्र में लॉकडाउन किया जाता है। इस दौरान जशपुर जिले में उक्त दिवस को केवल शासकीय प्रतिष्ठान कार्यालय निर्धारित समयावधि में संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अस्पताल, मेडिकल दुकानंे, पेट्रोल पंप, दुग्ध डेयरी एवं गैस एजेंसियों खुल सकेंगी। स.क्र./870/ नूतन
Created On :   10 July 2020 2:47 PM IST
Tags
Next Story