जशपुरनगर : स्थानीय श्रमिकों को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन सार्थक प्रयास कर रही है-कलेक्टर
वशिष्ठ कम्प्यूनिटी हॉल में जिला स्तरीय मेगा रोजगार मेला सम्पन्न 13 विभिन्न उद्योगों के माध्यम से स्थानीय प्रवासी श्रमिकों को दिया जा रहा है रोजगार जशपुरनगर 08 जुलाई 2020 जिला प्रशासन द्वारा आज आज जशपुर विकासखंड के वशिष्ठ कम्यूनिटी हॉल में प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला स्तरीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने श्रमिकों को रोजगार मेला का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए कहा साथ ही विभिन्न उद्योगों से आए संचालकों को अवगत कराते हुए स्थानीय श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सहस्त्रांशु पाठक, एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, जनपद सीईओ श्री पी.एस.मरकाम, जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.आर.टेकाम, श्रमपदाधिकारी श्री आजाद सिंह पात्रे, जिला कौशल विकास प्राधिकरण प्राचार्य श्री अमरनाथ धमगया, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री प्रकाश यादव, विभिन्न उद्योगों के संचालक एवं बड़ी संख्या में श्रमिकगण उपस्थित थे। जिला स्तरीय रोजागर मेला में 100 श्रमिक शामिल हुए और 13 विभिन्न उद्योगों के द्वारा लगभग 42 श्रमिकों को रोजगार दिया गया है। उद्योगों द्वारा वेल्डर, मशीन ऑपरेटर, पलम्बर, फॉल सिलिंग, टेलर, सिक्यूरिटी गार्ड, कुशल श्रमिक, राजमिस्त्री, हेल्पर, इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर ऑफिस, ड्राईवर, वेल्डर आदि की मांग की जा रही है। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने श्रमिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्थानीय श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने के लिए शासन सार्थक प्रयास कर रही है। आज जिला स्तरीय रोजागर मेला के माध्यम से विभिन्न उद्योगों के संचालकों को बुलाया गया है ताकि विभिन्न ट्रेडों में श्रमिकों को रोजगार दिया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन निरंतर उद्योगों से संपर्क करके स्थानीय मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयास कर रही है। साथ ही मनरेगा के तहत् भी श्रमिकों और मजदूरों के लिए जॉब कार्ड बनाया जा रहा है और उनके लिए रोजागर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने श्रमिकों को विभिन्न विकासखंडों के लिए जारी हेल्पलाईन नंबर में संपर्क करने के लिए कहा है। जिला स्तर के लिए हेल्प डेस्क नंबर 9399876692, 9340197396 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर में कांसाबेल जनपद के लिए 9399223340, मनोरा जनपद के लिए 6268648171, 7987381503, बगीचा जनपद के लिए 7974731085, 9754406060, फरसाबहार जनपद के लिए 9424190901, 7049546720, कुनकुरी जनपद के लिए 9340339166, 9340823746, पत्थलगांव जनपद के लिए पत्थलगांव 7828813775, जशपुर जनपद के लिए 7869778972, 7646900735 एवं दुलदुला जनपद के लिए 9407723022 नंबर जारी किया गया है। जिला स्तरीय रोजगार मेला में आज लगभग 13 उद्योग शामिल हुए इनमें एब.बी. कंट्रक्शन लोदाम, एसएसव्हीएम कंट्रक्शन प्रा.लि. जशपुर, मेसर्स स्वास्तिक बेकर्स रायगढ़, मेसर्स विन्ध्या सिक्योरिटी सर्विस रायगढ़, मेसर्स नवीन एग्रो इंजिनियरिंग, नवीन इंजिनियरिंग वर्कस, तिर्की फेब्रिकेशन, मनीष ट्रेडर्स, मेसर्स गोपाल प्रसाद शर्मा जशपुर, मेसर्स क्वालिटी फेब्रिकेशन जशपुर, साक्षी गारमेंट्स, बालाजी कंस्ट्रक्शन आदि उद्योगांे के द्वारा रोजागर मेला में शामिल हुए थे। स.क्र./911/नूतन
Created On :   16 July 2020 3:54 PM IST