जशपुरनगर : प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार कैम्प का किया जा रहा है आयोजन
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। 13 अगस्त 2020 कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में कोरोना महामारी के दौरान जिले में वापस आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण, श्रम विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के समन्वय से विकासखंड कुनकुरी में आगामी 17 अगस्त 2020 को दोपहर 12 बजे कन्याशाला खेल मैदान के पास रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा गया है। सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री प्रकाश यादव ने बताया कि आयोजित रोजगार कैम्प में संबंधित विकासखंड के स्थानीय उद्योग इकाईयों, संस्थानो के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएगे। उन्हांेने बताया कि आयोजित कैम्प में प्रवासी मजदूर जिनका श्रम विभाग में पंजीयन नहीं है, वे अपना आधार कार्ड, राशनकार्ड, बैंक खाते की फोटोकापी एवं 1 नग पासपोर्ट साईज फोटो सहित अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा।
Created On :   14 Aug 2020 3:19 PM IST