जशपुरनगर : प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विकासखंड पत्थलगांव में रोजगार कैम्प का आयोजन
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर - 59 को मिला रोजगार जशपुरनगर 16 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देषन में जिले में वापस आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने हेतु विकासखंड पत्थलगांव में रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री बी.एल.सरल, महाप्रबंधंक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र श्री सी. आर. टेकाम, जिला श्रम अधिकारी श्री आजाद सिंह पात्रे एवं अन्य अधिकारियों ने रोजगार कैम्प में उपस्थित होकर प्रवासी मजदूरों का उत्साहवर्धन किया। सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री प्रकाश यादव ने बताया कि रोजगार कैम्प में उपस्थित 116 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 18 औद्योगिक संस्थाओं द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई। जिसमें नंदिनी ऑटोमोबाईल्स, मेसर्स षर्मा फ्लाई एष ब्रिक्स, विन्ध्या इण्डस्ट्रीयल सिक्युरिटी, कौषल फ्लाई एष ब्रिक्स, नवीन इंजीनियरिंग वर्क आदि संस्थाएं षामिल हुए। इन उद्योगों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राईवर, टेलर, सिक्यूरिटी गार्ड, अकुशल श्रमिक, हेल्पर, वेल्डर आदि की मांग पर प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग कर 59 लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान करने हेतु चयनित किया गया है। जिसके अंतर्गत 37 श्रमिकों को रोजगार एवं 22 श्रमिकों को जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार प्रदान किया जायेगा। आयोजित कैम्प में प्रवासी श्रमिकों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा लोन की जानकारी दी गई तथा श्रम विभाग द्वारा श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी प्रवासी श्रमिकों को प्रदान की गई। स.क्र./928/ सुरजीत
Created On :   17 July 2020 4:07 PM IST