जशपुरनगर : पीड़ित पुर्नवास योजना के संबंध में कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। बैठक में एक प्रभावित व्यक्ति को भृत्य की नौकरी देने का लिया गया निर्णय जशपुरनगर 07 नवम्बर 2020 कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने 6 नवम्बर को अपने कक्ष में पीड़ित पुर्नवास योजना के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारगण उर्पिस्थत थे। कलेक्टर ने पीड़ित पुर्नवास योजना के तहत् प्रभावित लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण देने के लिए भी कहा। उन्हें कम्प्यूटर, ड्राईविंग और कौशल योजना से जोड़कर हुनरमंद बनाने के निर्देश दिए है। साथ ही जिन्होंने अपनी अधूरी पढ़ाई करके छोड़ दी है। उन्हें शिक्षा से जोड़कर उनकी रूचि के अनुसार विषय में शिक्षा देने के लिए भी कहा है। बैठक में पीड़ित पुर्नवास योजना के तहत् एक प्रभावित व्यक्ति को भृत्य के नौकरी देने का निर्णय लिया गया है।
Created On :   7 Nov 2020 3:05 PM IST