जशपुरनगर : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजनांतर्गत इच्छुक श्रमिकों का पंजीयन कराने के निर्देश
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। 06 अगस्त 2020 कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जनपद पंचायत के सभी मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि भारत सरकार श्रम कल्याण एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में पत्र के माध्यम से दिशा निर्देश उपलब्ध कराया गया था। उक्त योजना से महात्मां गांधी नरेगा योजनाअंतर्गत कार्यरत श्रमिकों का पंजीयन कराने तथा प्रगति की माह जून 2020 तक की जानकारी गूगल सीट के माध्यम से लिया गया है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना महांत्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों के लिए उपयोगी है। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए इच्छुक श्रमिकों का पंजीयन कराएं और प्रत्येक सप्ताह सोमवार को प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
Created On :   7 Aug 2020 1:13 PM IST