जशपुरनगर : संसदीय सचिव श्री यू. डी. मिंज ने वीकासखण्ड दुलदुला में विभिन्न निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। 14 अक्टूबर 2020 संसदीय सचिव श्री यू.डी. मिंज ने आज विकासखंड दुलदुला में विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसके अंतर्गत विकासखंड दुलदुला के गट्टीबुडा में साईकल स्टैंड, करडेगा में सीसी रोड निर्माण एवं पानी टैंकर, सिमड़ा में साईकल स्टैंड, दुलदुला में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण का शिलान्यास एवं अन्य कार्यक्रम, पतराटोली में स्वसहायता समूह लोकार्पण कार्यक्रम एवं पानी टैंकर, लोरो में सीसी रोड एवं चापाटोली में सेनेटरी नैपकिन निर्माण का लोकार्पण किया। श्री मिंज ने इन कार्यो के व्यवस्था एवं रख रखाव के लिये नोडल अधिकारी की नियुक्ति करते हुए संबंधित पंचायत को जिम्मेदारी सांैपी है। इस अवसर पर जनपद सीईओ दुलदुला ज्योति बबली कुजूर, ग्राम पंचायत के सरंपच, सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित थेे। स.क्र. /1662/ सुरजीत सिंह
Created On :   15 Oct 2020 1:39 PM IST