जशपुरनगर : संकल्प के संकल्प शिक्षण संस्थान के पूर्व छात्र प्रभात कुमार गुप्ता राष्ट्रीय स्तर पर बनाई अपनी पहचान
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। 13 अगस्त 2020 सी. ई.डी.ई.ई.एस. द्वारा आयोजित ऑल इंडिया ओपन बुक क्विज प्रतियोगिता में संकल्प शिक्षण संस्थान के पूर्व छात्र प्रभात कुमार गुप्ता ने भाग लेकर अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। जिला कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के पूर्व छात्र प्रभात कुमार गुप्ता ने सी. ई.डी.ई. ई. एस. द्वारा आयोजित ऑल इंडिया ओपन बुक क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रारंभ से ही मेधावी रहे छात्र प्रभात ने कक्षा दसवीं मे इस संस्थान मे प्रवेश प्राप्त किया था और संस्था के शिक्षकों की प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं अपनी लगन से 10 वीं की बोर्ड परीक्षा मे 95ः अंक प्राप्त किये थे। संकल्प शिक्षण संस्थान में ही इन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और मेडिकल के क्षेत्र में जाने का लक्ष्य निर्धारित किया, जो कि उनके गरीब माता-पिता का सपना था । मजदूर पिता एवं सिलाई कर घर की जीविका चलाने वाली मां का यह सपना पूरा किया संकल्प शिक्षण संस्थान ने, जहाँ ऐसे ही गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाती है। साथ ही साथ बोर्ड परीक्षा की भी तैयारी कराई जाती है । संस्थान के शिक्षकों के मार्गदर्शन में उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिली और वे नीट परीक्षा 2019 मे 441 अंक प्राप्त कर शासकीय डेंटल कॉलेज रायपुर में के लिये चयनित हुए। उन्होंने बी.डी.एस. पढाई करते हुए उन्होने यहां भी अपनी योग्यता का परिचय दिया। उन्होने सी.ई डी. ई. ई. एस. द्वारा आयोजित ऑल इंडिया ओपेन बुक क्विज प्रतियोगिता मे भाग लिया। जिसमे इन्होँने ऑल इंडिया रैंक मे दूसरा स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी योग्यता का परिचय दिया है। यह प्रतियोगिता तीन चरणो मे आयोजित हुई थी, जिसमे भारत के 250 डेंटल कालेजों से 8500 विद्यार्थी भाग लिये थे। परीक्षा कुल 175 अंक का था जिसमे से प्रभात ने 174 अंक स्कोर कर पूरे भारत मे दुसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रभात ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ ही संकल्प के शिक्षकों को दिया है। उनकी उड़ान अभी जारी है। उनकी हार्दिक इच्छा एक कुशल डॉक्टर बन कर अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है। प्रभात की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकरी जशपुर और संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Created On :   14 Aug 2020 3:19 PM IST