जशपुरनगर : रामायण जीव का एक अंग है-प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जशपुरनगर : रामायण जीव का एक अंग है-प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत

डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। पर्यटनरथ सुखरापारा पहुंचने पर लोगों द्वारा उत्साह के साथ किया गया स्वागत कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत को रामायण ग्रंथ स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया जशपुरनगर 16 दिसम्बर 2020 खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने रामवनगमन परिपथ के तहत् ग्राम सुखरापारा के आयोजित कार्यक्रम मं शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण जीवन का एक अंग है। रामरस कभी नहीं निकलता है। नर सेवा ही नारायण की सेवा है। प्यासों को पानी पिलाए। बाद में अमृत पिलाने से क्या लाभ। ईश्वर सभी को अपना पुत्र समझता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रामवनगमन परिपथ को पर्यटन के लिए विकसित करने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। पर्यटन एवं संस्कृति विकास विभाग द्वारा रामवनगमन परिपथ सक्रिट के तहत् 15 स्थानों का चयन किया गया है। प्रथम चरण में 9 स्थान सीतामणी, हरचैका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चन्द्रखुरी, राजिम, सिहावा, सप्तऋषि आश्रम जगदलपुर एवं रामाराम के विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए 137 करोड़ 45 लाख रुपए की कार्ययोजना पर शुरू हो गया है। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत को रामायण गं्रथ स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। पर्यटनरथ कोरिया जिला के सीतामणी हरचैका से विगत दिवस मंगलवार को जिले के पत्थलगांव विकासखंड के सीमावर्ती ग्राम सुखरापारा में प्रवेश किया गया। जहां लोगों द्वारा उत्साह से रथ का स्वागत किया गया। पर्यटनरथ सुखरापारा, सुरेशपुर, बहनांटांगर, किलकिला, ईला, बीटीआई चैक पत्थलगांव से होते हुए रायगढ़ के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर विधायक श्री विनय भगत, जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती आरती सिंह, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

Created On :   17 Dec 2020 8:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story