जशपुरनगर : जशपुर जिले में पूर्ण लाकडाउन की अफवाह गलत - कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। जिन विकास खंड में कोरोना पाजिटिव पाए गए ,उन्हीं चिन्हांकित क्षेत्रों को कन्टेनमेन जोन घोषित किया गया जशपुरनगर 06 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आम नागरिक को कहा कि जशपुर जिले में पूर्ण लाकडाउन की अफवाह गलत है । उन्होंने कहा कि जिन विकास खंड और ग्राम पंचायत में कोरोना पाजिटिव निकले हैं सिर्फ उन्हीं जगह को कनटेनमेन जोन घोषित किया गया । और उसी क्षेत्र सीमा की दुकानें बंद की गई उन्होंने कहा कंनटेनमेनजोन जोन में लोगों की सुविधा को देखते हुए दूध रसोई गैस मेडिकल दुकानें पेट्रोल पंप चालू रहेंगे । कलेक्टर ने कहा है कि जहां कंनटेनमेनजोन नहीं बना है उन क्षेत्र की सभी दुकानें सप्ताह के सभी दिन खुले रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया में गलत अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   7 Sept 2020 1:48 PM IST