जशपुरनगर : गौठानों में सामुदायिक वर्मी कम्पोस्ट टैंक निर्माण, सामुदायिक नाडेप टेंक निर्माण के लिए 96 लाख 57 हजार की राशि की दी गई स्वीकृति
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। 19 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जिला पंचायत के अंतर्गत शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत् स्वीकृत सामुदायिक पशु आश्रय गौठान में गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सामुदायिक पशु आश्रय गौठान अंतर्गत वर्मी टांका का निर्माण मनरेगा के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी से किएजाने के निर्देश प्राप्त हुए है। जिसके तहत् कार्यालय कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जशपुर द्वारा प्राप्त सामुदायिक वर्मी कम्पोस्ट एवं सामुदायिक नाडेप टेंक के मानक प्राकल्लन के आधार पर कार्यालय कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी संभाग जशपुर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते हुए 8 विकासखंड के 90 ग्राम पंचायतों के गौठानों के लिए 96 लाख 57 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है।
Created On :   20 July 2020 3:32 PM IST