जशपुरनगर : एसएसपी उर्वरक जांच में मानक स्तर का पाया गया अब भंडारण वितरण हो सकेगा
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। 31 अगस्त 2020 जिला अधिसूचित प्राधिकारी उर्वरक उप संचालक कृषि जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 में उर्वरक निरीक्षण श्री कवच्छ भगत सहायक संचालक कृषि जशपुर द्वारा उर्वरक गुण नियंत्रण के अंतर्गत संग्रहण केन्द्र गम्हरिया, जिला जशपुर से रासायनिक उर्वरक, एस.एस.पी का नमूना लेकर विश्लेषण हेतु उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभाण्डी रायपुर भेजी गई थी। कार्यालय उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभाण्डी के द्वारा प्राप्त विश्लेषण परिणाम अमानक स्तर का पाया गया। दिनांक 22 जून 2020 को उक्त लॉट की मात्रा को जिले के भंडारण वितरण तथा प्रदर्शन में उपयोग करने पर प्रतिबंधित किया गया था। अपीलीय अधिकारी संयुक्त संचालक कृषि संभाग, सरगुजा अम्बिकापुर द्वारा रेफरी नमूना डायरेक्टर एग्रीकल्चर, फर्टीलाईजर टेस्टिंग लेबोट्री, नियर पुलिस लाईन, भरतपुर राजस्थान एवं डायरेक्टर एग्रीकल्चर, फर्टीलाईजर टेस्टिंग लेबोट्री, सिख कॉलोनी उदयपुर राजस्थान पृथक पृथक विश्लेषण हेतु भेजा गया था। विश्लेषण उपरांत मानक स्तर का पाया गया। संयुक्त संचालक कृषि संभाग, सरगुजा अम्बिकापुर द्वारा 20 अगस्त 2020 को निर्देशित किया गया है कि रेफरी सेम्पल प्रयोगशाला से विश्लेषण पश्चात् मानक स्तर पर पाया गया है। अतः उक्त स्कंध को जिले में भंडारण वितरण पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
Created On :   1 Sept 2020 2:41 PM IST