प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के अनुमोदन से जशपुर में 16 एवं मनोरा में 14 नये गौठानों का विकास कर गौठान समिति का किया जा रहा है गठन
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। नवीन गौठान समिति का सहकारी बैंक में यथाशीघ्र खाता प्रारंभ कर गौठानांे में गोबर खरीदी का कार्य करें प्रारंभ - कलेक्टर जशपुरनगर 09 सितम्बर 2020 प्रदेश सरकार की महत्वांकाक्षी नरवा, गरवा, घुरवा बारी योजना के तहत प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत के अनुमोदन से जिले में गौठान निर्माण के द्वितीय चरण में विकासखंड जशपुर में 16 एवं मनोरा में 14 नए गौठान का निर्माणकर गौठान समिति का गठन किया जा रहा है। प्रत्येक गौठान समिति में संबंधित पंचायत के सरपंच, सचिव, पंच, प्रतिनिधि स्वसहायता समूह, चरवाहा सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सदस्य होगे। कलेक्टर श्री कावरे से मिली जानकारी के अनुसार गौठान विकास के द्वितीय चरण में विकासखंड जशपुर के आरा, बड़ाकरौंजा, बालाछापर, चैलीटांगरटोली, इचकेला, गलौण्डा, घोलेंग, जुरतेला, लोखण्डी, पुरनानगर, रातामाटी, रेंगला, सारूडीह, सिटोंगा, टेकूल एवं तुरीलोदाम में गौठान समिति का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार विकासखंड मनोरा के अलोरी, आस्ता, डूमरटोली, घाघरा, हर्राडीपा, हर्री, इराई, कपरोल, करडीह, खुंटापानी, लुखी, पोड़ीपटकोना, सोगड़ा एवं सुरजुला शामिल है। श्री कावरे ने बताया कि इन नवीन गौठान समिति का यथाशीघ्र सहकारी बैंक में खाता प्रारंभकर इन गौठानों में भी गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
Created On :   10 Sept 2020 3:28 PM IST