कुएं में ऑपरेटर सहित समाई जेसीबी मशीन, मचा हड़कंप - एक को सुरक्षित निकाला, दूसरे की तलाश जारी

JCB machine engulfed with operator in the well, stirred up - evacuated one, search for other continues
कुएं में ऑपरेटर सहित समाई जेसीबी मशीन, मचा हड़कंप - एक को सुरक्षित निकाला, दूसरे की तलाश जारी
कुएं में ऑपरेटर सहित समाई जेसीबी मशीन, मचा हड़कंप - एक को सुरक्षित निकाला, दूसरे की तलाश जारी

डिजिटल डेस्क  स्लीमनाबाद/ तेवरी ।  स्लीमनाबाद थानांतर्गत ग्राम तेवरी में खेत में सफाई करने के लिए गई जेसीबी मशीन कुएं में जा समाई जिसके बाद वहां हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। जेसीबी के साथ चालक व खेत मालिक युवक भी कुएं में गिर गया। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजकर उपचार सुविधा मुहैया कराई गई। वहीं खेत मालिक युवक उमा अग्रहरी की तलाश की जा रही थी। घटना की खबर मिलने पर एसडीएम रोहित सिसोनिया, नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा, व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जेसीबी को कुएं से बाहर निकलवाने के लिए क्रेन बुलाई गई। घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार तेवरी निवासी अग्रहरी परिवार का बीड़ी फैक्ट्री के सामने खेत है जिसका सीमांकन कराया जाना था। इससे पहले अग्रहरी परिवार द्वारा जमीन की सफाई कराने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाई गई थी। उमा अग्रहरी जब खेत की सफाई का कार्य करा रहे थे तभी शाम साढ़े 6 बजे जेसीबी कुएं में गिर गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुआं झाडिय़ों में छिपा था जिसके कारण चालक पप्पू इमरिया देख नहीं पाया। जेसीबी के साथ चालक सहित उमा अग्रहरी में कुएं में गिर गए। क्षेत्र की एक मार्बल कंपनी की क्रेन आनन फानन में मंगवाई गई और जेसीबी को बाहर निकालने की कवायद शुरू हुई लेकिन देर तक प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिली जिसके बाद कटनी से दूसरी क्रेन भी बुलवाई गई। समाचार लिखे जाने तक जेसीबी मशीन व युवक को निकालने के लिए मसक्कत जारी थी।
 

Created On :   3 Nov 2020 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story