जयपुर: जेडीसी ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना की 13 एसोसिऎशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर लिया फीडबैक
डिजिटल डेस्क, जयपुर। जेडीसी ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना की 13 एसोसिऎशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर लिया फीडबैक जयपुर, 27 जुलाई। जेडीसी श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को मंथन सभागार में सीकर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना की 13 एसोसिऎशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर फीडबैक लिया। जेडीसी से ट्रांसपोर्ट नगर योजना की 13 एसोसिऎशन के पदाधिकारियों ने कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए आमजन को राहत पहुॅंचाने के लिए योजना की निर्धारित आरक्षित दरों को कम करने तथा योजना में बिजली-पानी एवं सीवर जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का निवेदन किया। जेडीसी श्री गौरव गोयल ने ट्रांसपोर्ट नगर सीकर रोड एसोसिऎशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि समस्याओं का निराकरण कर नगरीय विकास मंत्री महोदय के संज्ञान में लाया जाएगा। श्री गोयल ने जोन उपायुक्त को उक्त योजना से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु राज्य सरकार को भिजवाये जाने वाला प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Created On :   28 July 2020 3:01 PM IST