- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- झील की तरह बनेगा जोहिला डेम: होटल,...
झील की तरह बनेगा जोहिला डेम: होटल, रिसॉर्ट और वोटिंग स्पॉट का टूरिस्ट लेंगे मजा
डिजिटल डेस्क उमरिया । पयर्टन संवर्धन कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने मंगठार स्थित संजय गांधी ताप केन्द्र के जोहिला डैम को चिन्हित किया है। बांध को झील के रूप में विकसित कर दो करोड़ रुपए खर्च किया जायेगा। बांध के टापू में बड़े शहरों की तर्ज पर वोटिंग व फीसिंग स्पॉट बनेगा। पहाड़ व बांध से सटे क्षेत्र में आदिवासी कला आधारित होटल, रिसॉर्ट बनाये जायेंगे। देशी विदेशी पर्यटक विशुद्ध प्राचीन व्यजंन कोदो कुटकी, खिचड़ी का लुफ्त ले सकेंगे। यह प्लान प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में नया पर्यटन क्षेत्र विकसित करने की दिशा में तैयार किया गया है। स्थानीय युवाओं को इस पर्यटन के माध्यम से रोजगार की मुख्य धारा में लाने का खाका तैयार कर प्रदेश सरकार को अनुशंसा उपरांत भेजा जायेगा। उक्त बातें जिला प्रभारी मंत्री व प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा श्रम मंत्री ने बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कहीं। जिला प्रशासन द्वारा प्रभारी मंत्री की रूचि अनुसार मंगठार डैम किनारे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों, क्षेत्रीय नागरिक, संजय गांधी ताप केन्द्र कालोनी के लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री के साथ ही मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती, कलेक्टर माल सिंह, अपर कलेक्टर जेएस धुर्वे, पुलिस अधीक्षक डॉ. आसित यादव, पाली जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, पाली एसडीएम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लिया बोटिंग का लुफ्त
नृत्य उपरांत प्रभारी मंत्री व दोनों विधायक अधिकारियों के साथ पर्यटन विकास की संभावनाओं के मद्देनजर झांकियों का निरीक्षण किया। फिर अचानक बांध किनारे वोटिंग समीप पहुंच गये। अपने साथ मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ बोटिंग का लुफ्त लिया। यहीं नहीं खुद अपने हाथों से चप्पू चलाते हुए आसपास पहाड़ों का लुफ्त लिया। इस दौरान कलेक्टर माल सिंह ने चिन्हित किये क्षेत्रों के बारे में बारीकी से प्लान को समझाया।
जब प्रभारी मंत्री ने लगाये ठुमके
शिवराज कैबिनेट व भाजपा के तेज तर्रार नेताओं शुमार मंगठार डैम में अलग ही रंग में दिखे। कार्यक्रम समाप्ति के पहले कलाकारों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कलाकृतियों का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की अनुरोध पर गांव में बनी टोपी बहन, खुद मादर में थाप देने लगे। तकरीबन आधे घण्टे तक खुद नाचते हुए मानपुर विधायक मीना सिंह को साथ लिया। बांधवगढ़ विधायक व अन्य ने भी ठुमके लगाये। कलेक्टर माल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. आसित भी मंत्री के साथ रंग में रंगे नजर आये।
प्रभारी मंत्री ने किया बखान
सरकार की ओर से प्रभारी मंत्री श्री धुर्वे ने शिवराज राज की उपलब्धियां गिनाते हुए पर्यटन सप्ताह की उपयोगिता बताई। जिले में चिन्हित वाटरफाल, झरने, बांध को विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा 2003 से वे इस दिशा में प्रयासरत हैं। उमरिया को जबलपुर के साथ पर्यटन कारीडोर के रूप में निर्मित किया जायेगा। अभी तक बांधवगढ़ आने वाले लोग रात काटने मंगठार डैम पहुंचे, ऐसी सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। मुख्य रूप से जबलपुर जैसे बड़े शहरों से जोड़कर मण्डला, उमरिया, बांधवगढ़, मंगठार और फिर डिण्डौरी, कटनी के साथ खड़ा करने का प्रयास रहेगा। इसके लिए वन विभाग, पुलिस व स्कूल शिक्षा विभाग की भी मदद ली जायेगी।
Created On :   26 Oct 2017 1:54 PM IST