- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- चलती ट्रेन से कूदकर मोबाइल चोर को...
चलती ट्रेन से कूदकर मोबाइल चोर को पकड़ा,आरोपी ने किया हमला
डिजिटल डेस्क कटनी। ट्रेन चलते ही यात्री का मोबाइल छीनकर आरोपी ट्रेन से कूद पड़ा। यात्री भी उसके पीछे कूदा। आरोपी यात्री को देख जेब से चाकूनुमा पट्टी निकाली और हमला कर दिया। यात्री ने भी हिम्मत नहीं हारी और उसे पकड़ लिया। इसके बाद यात्री के परिजनों ने एसीपी कर ट्रेन को रोका और अन्य यात्रियों ने भी आरोपी की जमकर खबर ली और पुलिस को सूचना दी। माधवनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। घटना कटनी साउथ आउटर की है। इस संबंध में पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक अंबिकापुर जबलपुर एक्सपे्रस की जनरल बोगी में ब्रजेश बर्मन पिता राजकुमार बर्मन उम्र 25 साल निवासी गोकलपुर जबलपुर अपने परिजनों के साथ शहडोल से जबलपुर की यात्रा कर रहा था। दोपहर दो बजे ट्रेन के कटनी साउथ से रवाना होते ही ट्रेन में काफी देर से चहल कदमी कर रहे एक युवक ने अचानक युवक मोबाइल छीना और ट्रेन से नीचे कूद गया। यात्री भी उसके पीछे कूदा और पकडऩे प्रयास किया। परिजनों ने एसीपी कर ट्रेन रोकी।
आरोपी ने किया हमला
पुलिस के अनुसार यात्री ने जब ट्रेन से कूदकर आरोपी को पकडऩे का प्रयास किया तो उसने जेब से नुकीली पट्टीनुमा चाकू निकाली और यात्री के सिर पर हमला कर दिया। यात्री एवं अन्य सहयात्रियों द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी का नाम चेतन निषाद पिता राहुल निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी खिरहनी जागृति कालोनी बताया गया है। इस घटना में आरोपी भी टे्रक पर गिरकर घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराते हुए आरोपी पर 379, 294 का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला रेल क्षेत्र का होने की वजह से आरोपी को जीआरपी के सुपुर्द किया गया है।
आए दिन हो रही वारदातें
सूत्रों के मुताबिक आउटर पर खड़ी होने वाली ट्रेनों और कटनी साउथ स्टेशन पर रात्रिकालीन ट्रेनों में शातिर अवांछितों द्वारा चोरी लूटपाट की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। कई बार यात्री ट्रेन चलने के कारण कटनी में एफआईआर दर्ज नहीं करा पाते हैं। यात्रियों ने रेल पुलिस से आउटर और ट्रेन में लूट चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों पर लगाम लगाने की अपेक्षा की है। सूत्र के अनुसार सबसे ज्यादा लूट चोरी की आउटर तक और मुख्य जंक्शन से आर्डनेंस कटनी साउथ स्टेशन के बीच घट रही हैं। जिससे यात्री सफर में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
Created On :   11 Jan 2018 1:38 PM IST