- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- एमपी से होकर निकलेगी कैलाश...
एमपी से होकर निकलेगी कैलाश सत्यार्थी की सुरक्षित बचपन-भारत यात्रा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की "सुरक्षित बचपन सुरक्षित यात्रा" एमपी से होकर भी निकलेगी। सरकारी महाविद्यालयों के विद्यार्थी इस यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा 16 अगस्त को कन्याकुमारी से निकलेगी तथा सभी राज्यों को कवर करने के बाद 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में समाप्त होगी।
यह भारत यात्रा बच्चों पर हिंसा के विरुध्द जनजागरण के लिए निकाली जा रही है। इसका आयोजन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन कर रहा है। यात्रा 1 अक्टूबर को झाबुआ, 3 अक्टूबर को इंदौर, 4 अक्टूबर को जबलपुर में, 5 अक्टूबर को भोपाल, 6-7 अक्टूबर को विदिशा, 8 अक्टूबर को गुना तथा 9 अक्टूबर को ग्वालियर में रैली के रुप में रहेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने मार्ग के रुट में आने वाले सरकारी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को इस यात्रा में शामिल होने के लिये कहा है।
Created On :   4 Aug 2017 7:27 PM IST